विश्व समन्वय संघ के संस्थापक आचार्य काका साहेब कालेलकर की दत्तक पुत्री सुश्री कुसुम शाह (चैयरमेन, विश्व समन्वय संघ, राजघाट, नई दिल्ली 2) ने दिनांक 4 अगस्त 2019 को भारतीय आदिम जाति सेवक संघ, झंडेवालान, नई दिल्ली द्वारा संचालित राजेंद्र आश्रम, पांडव नगर , दिल्ली -92 में छात्रावास के बच्चों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया।
विश्व समन्वय संघ और भारतीय आदिम जाति सेवक संघ के तत्वावधान में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करता रहेगा , जिससे सुदूर निर्जन क्षेत्रों और पृथक बस्तियों में रहने वाली खानाबदोश और विमुक्त (अर्थात विमुक्त) दोनों जनजातियों के लाभ मिले।