आज का प्रहरी राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका के प्रकाशक - संपादक श्री संतोष दुबे जी जो की स्वयं भी समन्वय परिवार के माननीय सदस्य है, के साथ मासिक पत्रिका की पूरी टीम का समन्वय परिवार आभार व्यक्त करता है।
आज का प्रहरी राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका के अप्रैल माह के अंक में 24 मार्च 2018 को हिन्दी भवन, दिल्ली, 19वें राष्ट्रीय स्त्री शक्ति अवार्ड 2018" गंतव्य संस्था और समन्वय परिवार द्वारा किया गया को प्रकाशित किया है।
------ समन्वय परिवार-------