साक्षी संस्था आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के बच्चों में ज्ञान का दीप प्रज्वलित करने प्रयासरत है। साक्षी का कार्य समाज को आदर्शता की और उन्मुख करता है। साक्षी संस्था की संस्थापक डॉ मृदुला टंडन जी है। व्यवस्थापक जुबेर खान जी कर्मठता से कार्यरत । व्यवस्थापक जुबेर खान जी विश्व समन्वय संघ के गवर्निंग बॉडी के सदस्य है। विश्व समन्वय संघ द्वारा खोले जा रहे कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में साक्षी फाउंडेशन का सहयोग मिला है। इसी उद्देश्य के निमित्त 6. 7 . 2024 के दिन साक्षी व्यवस्थापक जुबेर खान जी से मीटिंग हुई।
विश्व समन्वय संघ के गवर्निंग बॉडी के सदस्य जुबेर खान जी 23 मार्च 2024 को सुबह 11. 30 बजे गवर्निंग सदस्यों की बैठक में उपस्थिति।
समन्वय परिवार की माननीय सदस्य डॉ. मृदुला टंडन जी (अध्यक्ष , साक्षी संस्था) के द्वारा लिखे शब्द समाज को जागरूक करने में सहायक होंगे।
दैनिक जागरण, नई दिल्ली, 11 मार्च 2018 समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ।
"यदि हर व्यक्ति अपनी दिनचर्या में से एक घंटे का समय लोकतांत्रिक व्यवस्था के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने में दे, तो समाज की तस्वीर बदल सकती है। रोजाना के 120 करोड़ घंटे काम नहीं होते"।
समन्वय परिवार ने साक्षी संस्था में दीपावली के अवसर पर प्रोग्राम किया, जिसमें डॉ मृदुला सतीश टंडन जी ने अपनी मानवीय संवेदनाओं को व्यक्त किया था उनके उदात्त मानवतावादी विचारों ने सबके मन पर छाप को गहरी किया।और इस प्रोग्राम के लिए निमंत्रण भी दिया था।
समन्वय परिवार के सदस्य श्री अतुल कुमारजी, श्री प्रसून जी, आचार्य अभिनव जी , श्री हरिप्रकाश जी के साथ मैं भी गया।
कुछ चित्र साझा कर रहा हूँ।